भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और कड़ा अभ्यास भी शुरू कर दिया है। कोरोना की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी समय से मैच नहीं खेला लेकिन अब क्रिकेट में टीम इंडिया वापसी करने जा रही है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की के कारण रद्द और स्थगित की गई कई टेस्ट सीरीज की वजह से डब्ल्यूटीसी का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।
भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20, टेस्ट और वन डे खेलेगी। हालांकि इस बार भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर वहां के हालात में अभ्यास कर रही है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी भी करीब चार सप्ताह बाकी हैं ।
भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुसशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।