ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाये. मेजबान की ओर से आरोन फिंच (114 रन, 124 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और स्टीव स्मिथ (105 रन, 66 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के) ने शतक जड़ा. जवाब में समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे.
टीम को पहला झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (22) हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. उस समय टीम इंडिया का स्कोर 5.2 ओवर में 53 रन था फिर टीम लड़खड़ा गयी और समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया 10 ओवर में तीन विकेट 80 रन बना लिए थे. विराट कोहली (21) और श्रेयस अय्यर (2) रन बनाकर आउट हुए.
Australia finish on a mammoth 374/6 🔥
Aaron Finch ➜ 114
Steve Smith ➜ 105What a performance from the hosts!
Follow #AUSvIND 👉 https://t.co/CJnCSbUTV6 pic.twitter.com/NGNLSb9r3c
— ICC (@ICC) November 27, 2020
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की और कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में बिना नुकसान के 51 रन बनाये. आरोन फिंच ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा और टीम के 100 रन पूरे होने के बाद डेविड वार्नर ने अपने करियर की 22 वां अर्धशतक 4 चौकों से 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
डेविड वार्नर (69 रन, 76 गेंद, 6 चौके) को 28वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपका. इसके बाद कप्तान आरोन फिंच ने 117 गेंदों में अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. मार्कस स्टोइनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा गिरा जो पहली गेंद पर आउट हुए.
उनको युजवेंद्र चहल ने आउट किया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (19 गेंदों में 45 रन) मोहम्मद शमी की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गये. फिर मार्नस लाबुशाने (2) को नवदीप सैनी की गेंद पर शिखर धवन ने कैच पकड़ा. वही 161.29के स्ट्राइकरेट से 66 गेंदों में 105 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया.