सिडनी। कैनबरा में पहले टी-20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में भी जीत दर्ज करने उतरेगी।
अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। इसके साथ ही भारतीय टीम वन डे में मिली हार का बदला ले सकती है। दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर में लगी चोट और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया ने कैनबरा में ही पहले टी-20 मुकाबले में 11 रन से शानदार विजय हासिल की थी। भारत ने 161 का स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से आगे नहीं बढऩे दिया।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जाम्पा, मिशेल स्वेपसन, नाथन लियोन