भले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज हार गई हो लेकिन टी-20 क्रिकेट में उसका पलड़ा भारी लग रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला शुक्रवार को दोपहल 1:30 पर खेला जाएगा।
आखिरी मैच में जीत दर्ज कर भारत बढ़े हुए मनोबल के साथ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगा। आखिरी मैच में जीत दर्ज कर भारत बढ़े हुए मनोबल के साथ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगा। टी20 में टीम इंडिया के पास काफी संतुलित टीम है।
भारत ने सिडनी में पहले दो वनडे 66 और 51 रन से गंवाए थे लेकिन कैनबरा में तीसरे मुकाबले में 13 रन की जीत के साथ उसने शानदार वापसी कर ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे की जीत के बाद कहा था कि वह इस लय को आगे भी बरकरार रखेंगे।
प्लेइंग XI
भारतः शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मोएसिस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, सीन एबट, एंड्रयू टाय, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।