उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 191 रन रोक दिया है।
हालांकि भारत की दूसरी पारी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसको पहला झटका नौ रन पर पृथ्वी शाह के रूप में लगा है।
भारत की पहली पारी 244 रन पर खत्म हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में केवल 191 रन ही बना सकी। इसके साथ भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन अहम बढ़त मिल गई है।
अश्विन ने कंगारुओं के 4 विकेट चटकाये जबकि इसके बाद उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए थे। दूसरे दिन उसकी पारी 244 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पैन ने थोड़ा संघर्ष किया और सबसे ज्यादा (73 नाबाद) रन बनाये। उनके आालावा मार्नस लैबुशेन (47) रन का योगदान दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 19 रन बना लिए है।