अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दुनियाभर में खेलों की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा ओलंपिक में क्रिकेट को दोबारा शामिल किए जाने को लेकर विचार कर रही है।
हालांकि आईसीसी इसके पीछे कुछ और सोच रहा है। दरअसल आईसीसी ने अपने सभी सदस्यों देशों से ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर होने वाले वित्तीय लाभ की रूपरेखा तैयार करने को कहा है।
जानकारीक के मुताबिक आईसीसी ने सदस्यों देशों से कहा है कि वे इस बात का अनुमान लगाएं कि यदि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कर लिया जाता है तो उन्हें अपनी सरकार तथा ओलंपिक संगठन से कितनी वित्तीय मदद मिल सकती है।
कुल मिलाकर देखा जाये तो ओलम्पिक में अगर क्रिकेट शामिल होता है तो इसका रोमांच और बढ़ सकता है। ओलम्पिक खेलों का सबसे बड़ा मेला होता है।
हालांकि ओलम्पिक में अब तक क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। अब अगर ऐसा होता है तो भारत जैसी टीम ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने का दावा कर सकती है।