न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टेस्ट में कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर आईसीसी ने रविवार को मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा दिया.
आईसीसी ने बताया कि ये आचार संहिता की धारा 2.3 का उल्लंघन है. डेरिल मिशेल ने शनिवार को दूसरी पारी के 62वें ओवर में वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल की थी. आईसीसी ने बोला कि, 29 वर्षीय ऑलराउंडर के खाते में एक डिमेरिट अंक जुड़ा है.
किसी प्लेयर के खाते में 24 महीने के भीतर चार डिमेरिट अंक शामिल होते हैं तो उस पर बैन लगा सकता है. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में एक पारी और 134 रन से मात देते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायीं थी.