आईसीसी के नए चेयरमैन के पद के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले और आईसीसी के मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष इमरान ख्वाजा प्रबल दावेदार हैं और जिस तरह प्रक्रिया चल रही है उसके मुताबिक वोटिंग के चलते ही तय होगा जबकि नियुक्ति की अंतिम तारीख दो दिसंबर है.
चेयरमैन पद के लिए वोट इलेक्ट्रॉनिक तरीके से डाले जा रहे हैं और जीत के लिए बहुमत की नहीं, दो-तिहाई वोट या 11 वोटों की दरकार है. इसके चलते तीन राउंड की वोटिंग होने की उम्मीद है. उम्मीदवार को जीत के लिए आवश्यक वोट नहीं मिलने पर अगले सप्ताह दूसरे राउंड की वोटिंग हो सकती है. तब भी किसी को दो-तिहाई बहुमत नहीं मिला तो ख्वाजा निर्धारित समय के लिए अगले चेयरमैन बन जाएंगे.
हालांकि पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर ने छह महीने पहले पद छोड़ दिया था लेकिन खींचतान के चलते अभी तक नया चेयरमैन नहीं मिल सका है. अभी पूर्णकालिक मेंबर्स के प्रमुखों के 12 वोट सहित आईसीसी बोर्ड में शामिल निदेशकों के 16 वोट हैं. इसमें तीन वोट एसोसिएट का प्रतिनिधित्व करने वाले निदेशकों और एक वोट स्वतंत्र महिला निदेशक इंद्रा नुई का है.
हालांकि मौजूदा अध्यक्ष ख्वाजा एसोसिएट मेंबर्स के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे और वोट नहीं डाल सकेंगे जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी का वोट भी नहीं होगा और बार्कले एक वोट दे सकते हैं.