यूएई में आयोजित हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया. हालांकि इस मैच में आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी थी.
आरसीबी सात मैचों में पांच मैच जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इससे फैन्स को आरसीबी के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद है.
Virat Kohli For RCB
1st match vs KKR (2008)
100th match vs MI (2013)
200th match vs KXIP (Today)*#RCBvKXIP— CricBeat (@Cric_beat) October 15, 2020
बात अगर रिकॉर्ड की करे तो विराट अब आरसीबी से खेलने वाले 200 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है. उन्होंने इससे पहले आरसीबी से 184 आईपीएल मैच और 2009 से लेकर 2011 तक चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 लीग में 15 मैच में हिस्सा लिया था.