भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल हो गये थे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गये है. इसके बाद वो पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाये थे. इस बीच डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ फोटो और वीडियो साझा करते रहते है.
उन्होंने अभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटी वीडियो साझा की है जिसमें वो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की नकल करते दिखाई दे रहे है. उन्होंने एक ऐप से अपने को शाहरुख बनाया है और डॉन-2 फिल्म के एक सीन की कॉपी कर रहे हैं.
Sorry about the violence in this but I don’t think you’ll get this one!!!! #movie #actor #helpme https://t.co/M2WyFcvmMK
— David Warner (@davidwarner31) December 22, 2020
वॉर्नर ने इस वीडियो में कैप्शन दिया-मैं इस वीडियो में हिंसा के लिये माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको ये देखने को मिलेगा. फिलहाल चोट से परेशान चल रहे वॉर्नर के 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर भी संदेह है.