वन डे सीरीज में हारने वाली भारतीय टीम अब फॉर्म में लौटती नजर आ रही है। टी-20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
सीरीज में भारत ने 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस जीत में हार्दिक पंड्य का खास योगदान रहा है। हार्दिक पंड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि वो उन्हें नहीं बल्कि टी. नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था।
इस मैच में नटराजन ने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी लिए.पंड्या ने मैच के बाद कहा,कि मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला।