बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट शुरू करने की कवायद शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में राज्य क्रिकेट संघ भी अपनी तैयारी में लगे है। इसी बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भी मंगलवार को यूपी क्रिकेट टीम के लिए नए अंतरिम कोच, सहायक कोच व अन्य सपोर्ट स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी है।
यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह के अनुसार पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय यूपी टीम के अंतरिम कोच बनाए गए है।
अन्य नियुक्तियों में परविंदर सिंह सहायक कोच, आसिफ जफर ट्रेनर, परवेज भट्टी फिजियोथेरेपिस्ट, सुधीर सिंह वीडियो एनालिस्ट, दीपक कुमार स्पोर्ट मसॉजर व राहुल सिंह योगा इंस्ट्रक्टर बनाए गए है।
ज्ञानेंद्र पाण्डेय 1988-89 में भारत की अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए थे। बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 1989 में शुरुआत करने वाले ज्ञानेंद्र बेहतरीन आलराउंडर बने। वो 1996-97 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान बने और टीम ने 1997-98 में मुम्बई को मुम्बई में हराकर रणजी ट्राफी फाइनल में जगह बनाई थी।