भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली की टीम की जमकर तारीफ की है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विराट की टीम को मौजूदा दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह टीम बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गई है।
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। विश्व चैम्पियनशिप में भारत पहले स्थान पर बना हुआ है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर 2018-19 में हराया है।
गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मेरा मानना है कि मौजूदा टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। मैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता।
बता दें कि धोनी के बाद विराट कोहली को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। इसके बाद से भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि विश्व कप के सेमी फाइनल में उसे कीवियों के हाथों हार झेलनी पड़ी है।