समकालीन दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने गत 30 अक्टूबर 2020 को अपना 60वां बर्थडे मनाया था तो किसे पता था कि ये लीजेंड अब इस दुनिया में ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है. अपने बर्किथडे के तीन दिन बाद डिप्रेशन के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए 60 साल के माराडोना की दिल के दौरे से मौत हो गयी.
हालांकि जब वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो उनके एक करीबी ने बताया था कि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. दूसरी ओर उनकी रहे उनकी देखरेख करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि माराडोना एक सप्ताह से काफी परेशान थे और खाना भी नहीं खा रहे थे. एक अटैकिंग मिड-फील्डर के रूप में फेमस माराडोना 30 अक्टूबर 1960 को पैदा हुए थे.
#BREAKING Football legend Maradona dead#AFPSports pic.twitter.com/r5lapxjS5Y
— AFP News Agency (@AFP) November 25, 2020
खेल से विदाई लेने के बाद भी वो इस खेल से जुड़े रहे और अभी वो अर्जेंटीना टीम के मैनेजर थे. फुटबॉल जगत के बेहतरीन प्लेयर्स में शुमार डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना को कोचिंग भी दी हैं.
‘द गोल्डन ब्वॉय’ के नाम से मशहूर डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना से अपने इंटरनेशनल करियर में 91 कैप जीते है और 34 गोल दागे है. उन्होंने चार बार फीफा वर्ल्डकप में खेला और मैक्सिको में हुए 1986 वर्ल्ड कपमें टीम की कप्तानी भी की जिसमे फाइनल में वेस्ट जर्मनी को हराकर अर्जेंटीना वर्ल्डकप चैंपियन बना था. उस टूर्नामेंट में डिएगो को गोल्डन बॉल का सम्मान मिला था.