लखनऊ। कोरोना काल में लखनऊ के खेल मैदान पर पसरा सन्नाटा रविवार लामार्टीनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर जिला फुटबॉल लीग की शुरूआत से खत्म हो गया. लीग के पहले मैच में डिवीजन बी में प्रीडेटर एफसी ने रेड डेविल्स एफसी को 2-1 से हराया. प्रीडेटर एफसी ने मैच की शुरूआत से ही तेजी दिखाई और अमन ने 12वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला।
इसके बाद अमन ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए 33वें मिनट में दूसरा गोल किया। फिर वापसी के लिए रेड डेविल्स ने कई शानदार मूव बनाए और अब्राहम ने 45वें मिनट में गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुराग श्रीवास्तव (एमडी आवास संघ वित्त) ने किया। इस अवसर पर राकेश वर्मा, अशोक रजक, मोतीलाल, मोहम्मद हसन, अनिल यादव, केएन सिंह, हिमांशु व अन्य मौजूद थे।