पाकिस्तान में काफी समय से क्रिकेट बंद है। आलम तो यह है कि कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है। डर और आतंक के साये में वहां पर क्रिकेट प्रभावित हो रहा है।
हालांकि अब हालात पूरी तरह से बदल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी फरवरी में होने वाला यह दौरा अब अक्टूबर में हो सकता है, जिसके बाद भारत में टी20 विश्व कप होना है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार अगले वर्ष अक्टूबर में कराची में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह टी-20 सीरीज अगले वर्ष भारत में होने जा रहे टी-20 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा होगी। दोनों देश ने इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और हामी भी भर दी है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में खेला था।
इंग्लैंड ने साफ कर दिया है कि वो बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान भेजेगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान में अब दोबारा से क्रिकेट पटरी पर लौटता नजर आ रहा है।