चीन की मोबाइल कंपनी वीवो के इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद बीसीसीआई द्वारा इस साल प्रायोजक की तलाश की जा रही थी. वैसे तो अनएकेडमी, टाटा से इस होड़ में फंतासी स्पोर्ट्स मंच ‘ड्रीम इलेवन’ के हाथ में बाजी हाथ लगी है.
इस बारे में आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार इस साल आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप को दी गयी है जिसने 222 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी.
#BREAKING:
Dream11 wins #IPL2020 title sponsorship for Rs 222 crores.#Dream11IPL #Dream11 #IPLinUAE pic.twitter.com/jfgzn1fc85— IPL 2020 #IPL2020 (@IPLCricketTv) August 18, 2020
दूसरी ओर कोरोना काल में भारत में आईपीएल का आयोजन जब भारत में संभव नहीं हो सका था तब बड़ी दिक्कत के बाद आयोजन के लिए यूएई को चुना गया जहां इस लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा. हालांकि उसके बाद तब दिक्कत बढ़ गयी थी जब भारत-चीन विवाद के चलते आईपीएल टाइटल प्रायोजन पर खासा विवाद खड़ा हॉ गया था.
इसके बाद बीसीसीआई ने भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम के चलते चीनी मोबाइल कंपनी वीवो का 2020 आईपीएल के लिए टाइटल प्रयोजन निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़े :
आईपीएल के प्रायोजन की होड़ में पतंजलि पिछड़ी, ये इंडियन कंपनी सबसे आगे
भारत में नहीं हुआ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 तो फिर किस जगह होगा
वैसे टाइटल प्रायोजन राशि का आधा हिस्सा आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है. वैसे वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजक बना था और ये भी कहा जा रहा है कि अगले साल फिर आईपीएल का टाइटल प्रायोजक हो सकता है.
फिर बीसीसीआई ने नये स्पॉन्सर की तलाश शुरू की थी. इस रेस में टाटा ग्रुप, शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी ‘अनअकैडमी’ और ‘ड्रीम11’ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजन के लिए दस्तावेज (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) यानी ईओआई बीसीसीआई को दिए थे. रेस में टाटा ग्रुप ने 180 करोड़, ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़, अनएकेडमी ने 210 करोड़ और बायजू ने 125 करोड़ की बोली लगायी थी.
हालांकि योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि के भी इस होड़ में होने की बात चली थी लेकिन कुछ दिन पहले हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में रामदेव ने ये कह कर इस पर विराम लगा दिया था कि अगर कोई भारतीय कंपनी नहीं मिली तभी पतंजलि प्रायोजन के लिए आगे आयेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी.