यूएस ओपन में सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच से अनजाने एक गलती हुई थी और इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। अब कुछ इसी तरह का मामला इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला।
दरअसल सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच शनिवार को जर्मनी के क्वालिफायर डॉमिनिक कोप्फर के खिलाफ जीत के दौरान फिर आपा खो बैठे।
हालांकि उन्होंनेकोप्फर पर 6-3, 4-6, 6-3 हरा जरूर दिया था लेकिन इस दौरान उनको गुस्सा आया और अपना रैकेट जमीन पर मारा जिससे उनके रैकेट का फ्रेम टूट गया और उन्हें नया रैकेट लेना पड़ा।
🇳🇴 First Norwegian ever to make an ATP Masters 1000 men's singles semi-final 🇳🇴
Well played, @CasperRuud98! pic.twitter.com/ySuJPtvzMn
— ATP Tour (@atptour) September 19, 2020
उन्हें चेयर अंपायर से चेतावनी भी मिली। बता दें कि यूएस ओपन में जोकोविच ने मैच में पिछडऩे के बाद निराशा में लाइन्सवुमन को गेंद मार दी थी लेकिन ये उनपर तब भारी पड़ गई जब नियम के अनुसार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस पूरी घटना पर जोकोविच ने इसके लिए खेद जताया है लेकिन वो इस दौरान काफी दुखी नजर आए थे।