आईपीएल शुरू होने में बेहद कम दिन रह गया है लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पर कोरोना का कहर टूटा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए है। इसमें दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। गेंदबाज दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने स्वास्थ की जानकारी फैंस को दी है।
वीडियो पर गौर करे तो दीपक कह रहे है कि वो ठीक हो रहे हैं, और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने को कहा है। दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। दीपक चाहर के अलावा सीएसके के ऋ तुराज गायकवाड़ भी कोरोना की चपेट में है।
#DeepakChahar #IPL pic.twitter.com/LJwHOcRktL
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 1, 2020
सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा था कि सोमवार को हुए परीक्षण में पहले पॉजिटिव पाए गए 13 खिलाड़ी भी नेगेटिव आए हैं जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और भारत ए के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। कुल मिलाकर कोरोना लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में खिलाडिय़ों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके साथ देखना होगा कि मैदान पर खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।