
लखनऊ शहर में सभी साइकिल चलाने वालों के समूह ने वर्ल्ड कार फ्री डे मनाया. इसमें पैडलयात्री ग्रुप के साथ कई और साइकिल ग्रुपो के साइकिल चालकों ने लखनऊ शहर के विभिन्न स्थानो पर जाकर स्वस्थ रहने का संदेश जन-जन तक पहचाया.
इस यात्रा का उद्घाटन आनंद किशोर पांडेय (सह सचिव यूपी ओलंपिक संघ) ने झंडी दिखा कर किया. इस दौरान प्रोफ़ेसर राजेश कुमार वर्मा ने सभी को हफ़्ते में कम से कम एक दिन साइकिल चलाने का संकल्प करवाया. एसजीपीजीआई प्रोफ़ेसर सुदीप कुमार ने भी साइकिल चलाने के लाभ बताए.
इस प्रोग्राम में अंश पांडेय, अभिषेक कश्यप, प्रतिमा अवस्थी, नीतू सिंह, रंजना वर्मा, डॉक्टर इमरान, अंश पांडेय, अनय वर्मा, अर्श अरोरा, राजीव अरोरा, नीतू अरोरा, संदीप जोशी, अरुण मोर्या, पुष्पा वर्मा, रेणु वर्मा, मनोज सिंह व अन्य भी उपस्थित रहे/