यूएई में 19 सितम्बर से होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रही चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की मुश्किल उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुरेश रैना के निजी कारणों से यूएई से लौटने से बढ़ गयी है। अभी सीएसके के सामने चुनौती ये है कि रैना की जगह उनका विकल्प कौन खिलाड़ी होगा तो उनकी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से विवाद की भी खबरें आने लगी।
हालांकि कल इस मुद्दे पर रैना ने ये कहकर विराम लगा दिया कि वो परिवार के चलते वापस लौटे है और वो दोबारा भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने धोनी से और फ्रेंचाइजी प्रबंधन से विवाद की खबरों को भी खारिज कर दिया। फिलहाल सीएसके के सामने ये चुनौती होगी कि रैना की जगह टीम का उपकप्तान कौन होगा। ये सवाल सीएसके के फैन्स के मन में भी है।
ये भी पढ़े :
IPL : कौन होगा सुरेश रैना का विकल्प, पुजारा सहित ये पांच इस लिस्ट में
बोले रैना- क्यों आईपीएल से वापस लौटे, धोनी व श्रीनिवासन से विवाद को किया ख़ारिज
ऐसे ही एक फैन ने सीएसके के ट्विटर हैंडल पर भी ये सवाल पूछ लिया कि रैना की जगह उपकप्तान कौन। इसके जवाब में सीएसी ने भी बिंदास स्टाइल में जवाब दिया। इस मामले में बिलगेट्स बिल्लू ने सवाल पूछा था कि शेरों, अब वाइस कैप्टन कौन है। इस पर सीएसके का जवाब था कि डर क्यों, जब बुद्धिमान वाइस कैप्टन यहां है।
Wise captain irukke bayam yen? 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 2, 2020
वैसे सीएसके ने ये जवाब तमिल भाषा में दिया था। बताते चले कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जुगलबंदी से ही सीएसके ने तीन बार आईपीएल की ट्राफी अपने नाम की है। वैसे रैना यूएई से तब लौटे थे जब सीएसके दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे।