कोरोना काल में हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट के खिलाफ नौ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। इस तरह ट्रिनबागो अपने सभी दस मैच जीतकर वह अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने इस तरह अपने सभी लीग मैच जीतने का रिकार्ड बचाये रखा।
इसी के साथ लीग दौर पूरा होते ही सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर भी साफ हो गयी है। सीपीएल में पहला सेमीफाइनल ट्रिनबागो और चौथे स्थान की टीम जमैका तल्लावालाह के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के मध्य होगा।
इस मैच मे सुनील नरेन नहीं खेल रहे थे फिर भी ट्रिनबागो की टीम ने सेंट कीट्स एवं नेविस को 19 ओवर में 77 रन पर रोक दिया और 11.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीत लिया।
सीपीएल : 48 साल के प्रवीण तांबे ने इस तरह पकड़ा कैच, वायरल हुआ वीडियो
लीग के एक और मैच में सेंट लूसिया जॉक्स ने जमैका तल्लावालाह को 11 रन से मात दी। सेंट लूसिया ने छह विकेट पर 145 रन बनाए। टीम से नजीबुल्लाह जादरान ने 35, रोस्टन चेज ने नाबाद 32 और रकीम कार्नवॉल ने 32 रन बनाए। जवाब में जमैका की टीम ग्लेन फिलिप्स की 49 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 134 रन पर ही ढेर हो गयी।