कोरोना काल में खेल को दोबारा शुरू करने की कोशिशो को खेल जगत में मिल रहे कोरोना संक्रमण के केसों से झटका लग रहा है. अब एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) के पश्चिम क्षेत्र के मैच सोमवार को दोबारा शुरू हो रहे है. इसमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान के क्लब कतर बायो सिक्योर माहौल में खेलने उतरेंगे.
जानकारी के अनुसार खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों की जब क़तर में कोरोना की जांच करायी गयी तो सात के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इसकी एएफसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के पांच खिलाड़ी और एक अधिकारी तथा कतर की टीम अल दुहेल का एक खिलाड़ी कोरोना पाजीटिव हो गए है.
एएफसी ने इससे पहले बताया था कि यूएई की टीम अल वाहदा कतर की यात्रा नहीं कर सकेगी पाएगी क्योंकि क्लब के कई सदस्य कोरोना संक्रमित मिले थे. एएफसी ने ये भी कहा है कि टूर्नामेंट के कोविड-19 नियमों और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पॉजिटिव लोग क्वारंटाइन में डॉक्टर की निगरानी में है.