देश के किसान मौजूदा सरकार से नाराज है। दरअसल कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और इस समय सडक़ पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया है।
किसानों का विरोध प्रदर्शन अब तेज हो गया है और करीब दस दिन से ज्यादा दिन हो चुका है लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है।
उधर किसानों के इस आंदोलन को खेल जगत से समर्थन मिल रहा है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने किसानों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की और कृषि कानून वापस न लिए जाने की सूरत में उन्हें मिला देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न वापस करने का ऐलान कर दिया।
ओलंपियन मुक्केबाज विजेंदर किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की और उनके साथ खड़े होते हुए केन्द्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई।
उन्होंने आठ दिसंबर के भारत बंद का समर्थन करते हुए कृषि कानून वापस नहीं होने पर अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब बड़ा भाई है और हरियाणा के सभी किसान उनके साथ खड़े हैं।