टेनिस जगत में अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की भाईयों की जोड़ी का एक नाम है। इस जोड़ी ने साथ में 16 ग्रैंडस्लैम खिताब, 119 टूर स्तर के खिताब के अलावा 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। इस जोड़ी ने यूएस में एक साथ पांच युगल खिताब जीते है। हालांकि अब ये दोनों भाई अब टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखेंगे।
इस जोड़ी ने आखिर खेल से संन्यास ले लिया। इसकी पुष्टि तब हुई जब इन जुड़वां भाइयों ने यूएस ओपन के लिए अपना नाम नहीं दिया था।
कैलीफोर्निया में जन्मे और युगल में रिकॉर्ड सफलता पाने वाले 42 साल के ब्रायन बंधु ने पहले ही कहा था कि 2020 एटीपी टूर उनका अंतिम सत्र होगा।
माइक के अनुसार यह खेल को छोड़ने का सही समय है। इन भाईयों ने 2007 में अमेरिका की डेविस कप की जीत में अहम स्थान रहा था और एटीपी युगल रैंकिंग में दोनों 10 सत्र में शीर्ष जोड़ी रहे थे। जानकारी के अनुसार यूएस ओपन द्वारा पिछले सप्ताह जारी सूची में ब्रायन बंधुओं का नाम नहीं था।