पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने से घर में कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेली है और अब उसे जिम्बाब्वे के साथ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इतना ही नहीं कई बड़े खिलाडिय़ों को मौका नहीं दिया गया है।
सीमित ओवर की सीरीज के लिए शोएब मलिक, सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर को संभावित खिलाड़ियों की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। जबकि युवा बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को जगह दी है।
अब्दुल्लाह शफीक, अबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस सोहेल, इफतिकार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हाफीज, मोहम्मद रिजवान, रोहेल नजीर, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, जफर गोहार, फहीम अशरफ, हैरिस रोफ, मोहम्मद हसनैन, मुसा खान, शाहीन शाह और वहाब रियाज।