सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 की सीरीज खत्म हो गई। टी-20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। हालांकि वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित किया था और सीरीज 2-1 से जीत ली थी।
अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसम्बर से शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 11 दिसम्बर से सिडनी में होने वाले दूसरे अभ्यास मैच खेला जाना है।
इस मैच में विराट कोहली उतर सकते हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि विराट कोहली इस मुकाबले में उतरेगे। उनके खेलने पर अभी संशय बरकरार है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। उससे पहले भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच गुलाबी गेंद से खेलेगी।
इस मैच में कप्तान विराट के खेलने पर संशय बना हुआ है। इस पूरे मामले पर विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि उनका खेलने का फैसला मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा।
मैं अपने फिजियो से परामर्श करने के बाद ही इस मैच में खेलने को लेकर निर्णय लूंगा। विराट पहला टेस्ट खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अभ्यास के मद्देनजर पहला तीन दिवसीय मैच खेला है जो ड्रा रहा था।