कोरोना महामारी के चले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया था। अब इसकी छाया फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट पर पड़ी है जिसकी पिछली चैंपियन व विश्व नंबर वन ऐश बार्टी ने ट्रैवल पर लगी पाबंदियों और परेशानियों के चलते इस बार अपना नाम वापस ले लिया।
इस बारे में बार्टी ने कहा कि मैने रोलां गैरां से हटने का फैसला सेाच समझ कर लिया हैं। हालांकि पिछले साल फ्रेंच ओपन टेनिस मेरे लिए काफी खास था। मेरी ओर से फ्रांसीसी महासंघ व प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना। दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि फ्रेंच ओपन के आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति देने के साथ बार्टी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया।
वैसे फ्रांस में कोरोना महामारी के चलते अब तक 30 हजार से अधिक की जान जा चुकी है और पिछले शुक्रवार को ही यहां 8000 नए केस मिले है। हालांकि बार्टी ने 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने वाले फ्रेंच ओपन के साथ रोम में 14 सितम्बर से होने वाले एक अन्य टूर्नामेंट से भी हटने का निर्णय लिया है। बार्टी न्यूयॉर्क में हो रहे यूएस ओपन में भी नहीं खेली थी।