कोरोना काल में हो रहे खेल पर महामारी का साया अक्सर आ जाता है. इसी के साथ बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाले अफगान के युवा प्लेयर मुजीब उर रहमान कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद गोल्ड कोस्ट अस्पताल में एडमिट हैं. मुजीब उर रहमान ब्रिस्बेन हीट टीम में हैं जो पिछले सप्ताह अपने अन्य साथियों के साथ बिग बैश लीग में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. उनमे शुरुआती लक्षण भी मिले थे.
वैसे क्वींसलैंड के नियमों के अनुसार ये प्लेयर्स दो हफ्तों के आइसोलेशन में थे. जहाँ पर मुजीब उर रहमान के कोरोना पाजीटिव होने का पता चला.
मुजीब उर रहमान बीबीएल का तीसरा सत्र खेल रहे हैं. उनका 18 मुकाबलों में इकोनामी 6.08 फीसदी है. इससे पहले कोरोना पाजीटिव पाये गए युवा स्पिनर संदीप लामिछाने के बारे में कहा जा रहा है कि वो क्रिसमस के बाद टीम से जुड़ सकते है.
. बिग बैश के मुखिया एलिस्टर डोडसन के मुताबिक, इस सत्र प्लेयर्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. मुजीब उर और ब्रिस्बेन हीट को हम पूरा सहयोग करेंगे. साथ में ये भी सभी नियमों के पालन भी पक्का करेंगे.