ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत को ड्रा पर रोक लिया. सिडनी में खेले गए इस डे-नाईट मैच के तीसरे और आखिरी दिन जब ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ का स्कोर चार विकेट पर 307 रन था तब आपसी सहमति से मैच ड्रा हो गया. ऑस्ट्रेलिया ए से बेन मैकडर्मोट ( 107 रन) और जैक विल्डरमुथ ( 111 रन) ने नाबाद शतक जड़े थे.
The three-day pink-ball game between Australia A and India ends in a draw.
India 194 and 386/4d
Australia 108 and 307/4📸📸 Courtesy: Getty Images Australia pic.twitter.com/vMZhk2WNuc
— BCCI (@BCCI) December 13, 2020
वैसे भारत के पहली पारी में 194 रन के जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ को पहले दिन 108 रन पर आउट कर दिया जिससे भारत को 86 रन की बढ़त मिली थी. फिर हनुमा विहारी (नाबाद 104 रन, 194 गेंद, 13 चौके) और ऋषभ पंत (नाबाद 103 रन, 73 गेंद, 9 चौके, 6 छक्के) से भारत ने दूसरे दिन 386 रन पर दूसरी पारी घोषित की थी. इससे ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिये आखिरी दिन 473 रन बनाने की चुनौती मिली थी.