कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। हालांकि उसकी वापसी उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड ने उसे रोमांचक मुकाबले में हराया है।
इस हार से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दुखी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम में एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी की मांग हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है उसकी टीम में धोनी जैसा खिलाड़ी हो जो बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सके। इसके लिए वो स्टोइनिस को अपनी टीम का धोनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इंग्लैंंड से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को लंबे समय तक मौका दिया जा सकता है ताकि वह भारत के पूर्व कप्तान धोनी की तरह एक फिनिशर के रूप में निखर सकें।
बता दें कि धोनी ने सालों तक भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभायी है। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी भी शानदार रही है। भारत धोनी की कप्तानी में नम्बर वन टीम बनी। इसके साथ वो विश्व कप और टी-20 विश्व कप जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है उसकी टीम में धोनी जैसा खिलाड़ी हो जो ऑस्ट्रेलिया के लिए करिश्मा कर सके।