टी-20 सीरीज हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वन डे सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में 19 रनों से हराकर 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। कोरोना काल में क्रिकेट बहाल हो गया है लेकिन इस समय जो भी मैच हो रहे हैं वो खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रनों का ठीक-ठाक स्कोर बनाया है। जवाब में इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 275 रन ही बना सकी। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लैन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।
Sam Billings' 118 was the highest score in an unsuccessful ODI chase for England since Moeen Ali's 119 against Sri Lanka in 2014 👀 #ENGvAUS pic.twitter.com/bRJvPVOtMG
— ICC (@ICC) September 11, 2020
मैक्सवेल के अलावा मिशेल मार्श ने 73 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चोटी के चार विकेट केवल 57 रन पर ढेर हो गए थे लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोडक़र अपनी टीम को राहत जरूर दी लेकिन मैच अपने पाले में करने में नाकाम रही।
Josh Hazlewood finishes a superb spell 👏 #ENGvAUS pic.twitter.com/1BC8DMDX1C
— ICC (@ICC) September 11, 2020
बिलिंग्स शतक बनाने में कामयाब रहे और 110 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ के रख दी है जबकि जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाये।