यूएस ओपन में शानदार जीत दर्ज करने वाली जापान की नाओमी ओसाका और उपविजेता रही बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका को महिला टेनिस रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। जापानी खिलाड़ी ने यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसका नतीजा यह रहा कि रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है और वह रैंकिंग में नौंवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
दूसरी ओर बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने भले ही यूएस ओपन का खिताब नहीं जीता हो लेकिन उनकी रैंकिंग में अच्छा सुधार हुआ है। अजारेंका का 2013 के बाद से यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल था और इस प्रदर्शन से वह 13 स्थान की लंमी छलांग लगाकर 14वें नंबर पहुंची हैं।
दूसरी ओर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सेमीफाइनल में मिली हार का बड़ा नुकसान हुआ है और वो नौंवें नम्बर पर पहुंच गई है। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्लीग बार्टी और नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप के पहले दो स्थान बरकरार हैं।