शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने शुक्रवार को एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज कप 2020 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसके साथ ही महिला टीम के साथ पुरुष टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय महिला टीम ने क्वाटर्र फाइनल में किर्गिस्तान को दोनों मुकाबलों में आसानी से 4-0 और 3.5-0.5 से हराया।
सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा जिसमें भारतीय महिलाएं मंगोलिया का सामना करेंगी। वहीं भारत की पुरुष टीम ने एक कड़े संघर्ष में मंगोलिया को 2.5-1.5 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।