अभी हाल में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन की खबर से पूरा फुटबॉल जगत शोक में डूबा हुआ था कि एक और खिलाड़ी ने इस दुनिया को अलविदा कहा दिया है।
जानकारी के मुताबिक इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। 15 दिन के अंदर फुटबॉल जगत ने डिएगो माराडोना को खोया था और अब पाओलो रोजी के रूप में एक और सितारे ने दुनिया छोड़ दी है। 1982 में इटली को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पाओलो रोजी का बहुत बड़ा योगदान था।
रोजी क्लब फुटबॉल में अपना दमखम दिखा चुके है।जुवेंटस और एसी मिलान की ओर से खेल चुके। 1982 वल्र्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल के खिताब से सम्मानित किया गया था।
1982 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ओपनिंग गोल दागा था और इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोजी ने इसी साल ब्राजील के खिलाफ हैट्रिक गोल भी किए थे।