जापान की कुरुमी नारा ने भारत की अंकिता रैना को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 6-3,6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अंकिता की इस हार से फ्रेंच ओपन खेलने का सपना उनका टूट गया है।
हालांकि इससे पहले उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जापानी खिलाड़ी के आगे उनकी एक नहीं चली। अंकिता ने मैच के बाद कहा कि मुकाबला बुरा नहीं था। मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले, लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया। अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी। साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी।
इससे पूर्व भारत की अंकिता रैना ने महिला एकल के पहले दौर के कड़े मुकाबले में मंगलवार को जोवाना जोविच को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की थी। अंकिता को दो घंटे 47 मिनट संघर्ष करने के बाद यह जीत मिली है। हालांकि रामकुमार रामनाथन को हार को मुंह देखना पड़ा था।