नई दिल्ली। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया में भी ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि क्रिकेट,फुटबॉल व टेनिस जैसे खेल बहाल जरूर कर दिये गए है लेकिन बगैर दर्शक के मैचों का आयोजन हो रहा है।
हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शक जरूर देखने को मिल रहे हैं लेकिन कोरोना महामारी के कारण आजकल खेलों को कठिन हालातों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी ने भी कहा है कि कोरोना की वजह से आजकल खेलों को कठिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,कि “सबसे मुश्किल इसको लेकर व्याप्त संशय है।
आप नहीं जानते कि आप कब खेल पाएंगे और हालात कैसे रहेंगे। यह ना जानना सबसे निराशाजनक है कि हम कब खेल पाएंगे।