भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज खत्म हो गई है। वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम किया जबकि टी-20 में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज की है।
इस तरह से भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। इस दौरान भारत की तरफ से जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है।
इस वजह से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
एगर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुडेंगे। इसके साथ ही कप्तान एरॉन फिंच के भी बाकी बचे हुए दो मुकाबलों में खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है।
कुल मिलाकर दोनों टीमों को अच्छा झटका लगा है। अब देखना होगा कि ऐसी स्थिति में भारत कैसा प्रदर्शन करती है।