भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरा टी-20 कुछ देर में शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों के चलते टी-20 सीरीज से दूरी बना ली. जानकारी के अनुसार स्टार्क की फैमिली में कोई बीमार है, जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया.
JUST IN: Mitch Starc has withdrawn from Aussie T20 squad for personal reasons https://t.co/Uzb8pIOh5a #AUSvIND pic.twitter.com/pN5NzmVVYo
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 5, 2020
पहले टी20 में स्टार्क ने चार ओवर में 2 विकेट झटके थे और .चोटिल होने की वजह से उनको तीसरे वनडे में आराम दिया गया था. इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई के कोच जस्टिन लैंगर ने बोला-दुनिया में फैमिली से अधिक कुछ जरूरी नहीं है और ये कोई कोई अपवाद नहीं है. हम मिशेल को पूरा टाइम देंगे.